चौरासी चौधरी पं सुभाष शर्मा के नेतृत्व में सपा प्रत्याशी के समर्थन में जुटे थांबा चौधरी, किया गाँवों में संपर्क*

Date: 2024-04-08
news-banner
बडौत
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा के लिए ब्राह्मणों में मजबूत पकड़ रखने वाले चौरासी चौधरी पं सुभाष शर्मा ने टीम के साथ मिलकर समर्थन जुटाने की मुहिम शुरू कर दी है। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात थांबा चौधरी भी सपा प्रत्याशी के समर्थन के लिए लोगों से अपील करते देखे गए। 

चौरासी चौधरी पं सुभाष शर्मा के नेतृत्व में आज संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवो में जगह-जगह जनसंपर्क किया गया तथा सपा प्रत्याशी पं अमरपाल शर्मा शर्मा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान व समर्थन की अपील की गई।

इस अवसर पर थांबा चौधरी बामनौली हरिओम शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश शर्मा,चौ वेद प्रकाश शर्मा,क्षेत्र पंचायत सदस्य राममेहर शर्मा, प्रतिनिधि श्याम बिहारी शर्मा,अनिल शर्मा,प्रमोद शर्मा बेगमबाद गढ़ी आदि ने गणमान्य लोगों के साथ क्षेत्र में सर्वजातीय समर्थन की अपील की और कहा कि, विकास के साथ ही अमरपाल शर्मा के द्वारा लोगों की उम्मीदें भी साकार होंगी। 

चौरासी चौधरी ने इस दौरान बेगमाबाद गढ़ी,पुसार, बामनौली,रहतना आदि गांवों में व्यापक जनसंपर्क करते हुए बैठकों के माध्यम से पं अमरपाल शर्मा को वोट देने की अपील की।

Leave Your Comments