जिलाधिकारी ने अलीपुर तटबंध का मरम्मत कार्य देखा , कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के दिए निर्देश

Date: 2024-02-29
news-banner
खेकड़ा
यमुना नदी की धारा रोकने के लिए बने अलीपुर तटबंध पर मरम्मत कार्य हो रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कार्य देखा और संबंधित विभाग को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के कडे निर्देश दिए।

ब्लाक क्षेत्र की पश्चिम दिशा में यमुना नदी पर अलीपुर तट बंध है। इसकी हालत जर्जर होने के कारण गत वर्ष आई बाढ में सुभानपुर गांव में यह टूट गया था ,जिससे सैकडों बीघा फसल बर्बाद हो गई थी। 

अब इसकी मरम्मत के लिए 3 करोड़ 59 लाख रुपए की परियोजना के अंतर्गत 8.4 किलोमीटर सड़क का मरम्मत कार्य किया जा रहा है। मवीकलां से सुभानपुर पचारा तक बागपत सीमा में मरम्मत चल रही है। 

बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कार्य का निरीक्षण किया तथा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए ।

Leave Your Comments