खेकड़ा
कस्बे में निर्माणाधीन मकान की पानी से तराई करते समय व्यक्ति पर पड़ोसी परिवार के चार लोगों ने चाकू और सरियों आदि से जानलेवा हमला बोला, जिसमें वह गंभीर रूप में घायल हो गया।
बचाव में आए उसके वृद्ध माता-पिता को भी हमलावरों ने हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने चार में से दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया है।
कस्बे के रैदासपुरी मोहल्ले में कुलदीप मकान का निर्माण करा रहा है। सुबह कुलदीप का भाई बृजमोहन पानी से मकान की दीवारों की तराई करने लगा, तभी पड़ोसी परिवार के छह लोग सरिया चाकू और लाटी डंडे लेकर वहां पहुंचे। बृजमोहन का आरोप है कि, उन्होंने वहां पहुंचते ही गाली गलौज करते हुए उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। सरियो के प्रहार से उसका सिर फट गया।
कंधे में चाकू घुसा दिया गया। लाठी डंडों से उसे पीटा गया। उसके वृद्ध मां-बाप बचाव में आए ,तो उन लोगों ने उन्हें भी हमला कर घायल कर दिया। सभी घायलों को उपचार दिलाया गया। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि, चार आरोपियों के नाम सामने आए हैं। इनमें दो आरोपी नवाब और सुधांशु को हिरासत में ले लिया गया है ,बाकी दो की तलाश की जा रही है।