रैली में जाने वालों के प्रति भोजन और शीतल जल की व्यवस्था करने में भरी दुपहरी में लगे रहे सुभाष गुर्जर

Date: 2024-04-01
news-banner
बागपत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ रैली में जाने के लिए पहली बार रालोद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नज़र आया। इस दौरान श्रोता के रूप में जाने वाले रालोद समर्थकों का कहना था कि, उनके लिए गर्व की बात है कि, पार्टी सुप्रीम जयंत चौधरी मंच साझा कर रहे हैं। 

दूसरी ओर रालोद की बसों की व्यवस्था और उनमें जाने वाले कार्यकर्ताओं के लिए बीच में भोजन व शीतल जल की जिम्मेदारी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर प्रमुख ने निभायी। 

इस दौरान भरी दोपहरी में कंधों पर पानी की बोतलें और हाथों में खाने के पैकेट लाते देख हर कोई कह रहा था कि, सेवाभाव, सहयोग और जनसंपर्क सबका सुभाष गुर्जर जैसा होना चाहिए।

Leave Your Comments