ईसाई समुदाय ने प्रभु यीशू के दोबारा जीवित होने का पर्व ईस्टर संडे हर्षोल्लास से मनाया

Date: 2024-04-01
news-banner
खेकड़ा
कस्बे के सेंट पीटर चर्च में ईस्टर संडे पर प्रार्थना सभा हुई। प्रभु के फिर से जीवित होने की खुशी में बधाई दी गई तथा प्रभु महिमा के भजनों को गाया गया।

ईस्टर संडे ईसाई समुदाय का बडा ही पवित्र त्यौहार है। कस्बे के सेंट पीटर्स चर्च में प्रार्थना सभा में पादरी मांगा मसीह ने बताया कि, आज के दिन ही प्रभु ईसा मसीह दोबारा जीवित हो गए थे। 

गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानी उसके अगले संडे को ईसा मसीह दोबारा जीवित हो गए थे। उनके दोबारा जीवित होने की घटना को याद करते हुए ईसाई धर्म के लोग ईस्टर संडे के रूप में मनाते हैं। 

इस दौरान रविवार चर्च में प्रार्थना की गई और प्रभु के जी उठने की खुशी में संगीतमय भजन प्रस्तुत किए तथा एक-दूसरे को बधाई दी गई। महिलाओं व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

सभी ने साथ मिलकर भोजन किया। कार्यक्रम में सत्यपाल, जगमोहन, कर्नल, अमित, संजय, वीरेन्द्र, बबलू, बिजेन्द्र, अमरीश, शिवकुमार, पूनम, सरिता, रूबी, ललिता, स्वाति आदि शामिल रहे।

Leave Your Comments