मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल व पुरस्कार देकर किया गौरवान्वित

Date: 2024-04-01
news-banner
खेकड़ा
वार्षिक प्रगति रिपोर्ट यानि रिजल्ट पाकर उत्साहित हुए छात्र व छात्राएं।अर्वाचीन इण्टर कालेज में समारोह पूर्वक तथा मेधावी प्रतिभाओं को ससम्मान व पुरस्कार देकर अन्यों को आगे बढने की प्रेरणा भी दी गई। 

अभिभावकों की मौजूदगी में तथा प्रबंधन और प्रधानाचार्या मीनाक्षी स्वामी ने संयुक्त रुप से कक्षाओं में प्रथम, द्वितीयव तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को मेडल पहनाएं प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरित दिए । 

समारोह का शुभारंभ प्राचार्या मीनाक्षी स्वामी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

प्राचार्य मीनाक्षी स्वामी ने बताया कि, कक्षा नर्सरी से 11वीं कक्षा तक  मिक्सी, अवनी, पलक, हनी, काव्या, मोहिका, वैष्णवी, अनुष्का, समीर , साक्षी धीरीयांन, छवि यादव, चारु व आयुषी ने अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया । 

वहीं तन्वी, शिवा, ध्रुव, आहिल, दिव्यांश, यशस्वी, छवि, नव्या धामा, प्रिया, जीनत, प्रशांत ने कक्षाओं में दूसरा स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर अंश, निहाल, नव्या, शिवाय, अर्हम, शौर्य, विराट, अर्णव, नव्या कश्यप, मयंक, ज्योति, आस्था, रिया ने बुद्धि बल का परचम फहराया। 

 इस अवसर पर एड हरिओम शर्मा, हर्ष धामा, बबीता, कविता, शना, श्वेता, शिवानी धामा ,खुशबू, रूपल सैनी, सचिन धामा ,राहुल  साधना शर्मा, अनुराधा पांचाल, ईशा शर्मा, मीनाक्षी शर्मा सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Leave Your Comments