50 वर्षीय महिला की उसके दामाद ने सिर में डंडा मार कर हत्या

Date: 2024-03-31
news-banner
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के आनंदवन में किराए के मकान पर रहने वाली 50 वर्षीय महिला की उसके दामाद ने सिर में डंडा मार कर हत्या कर दी।सुखरानी पत्नी शिवप्रताप मूल रूप से मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रहने वाली थी। शिव प्रताप मथुरा जिले के एक अधिवक्ता के चालक हैं। 

शिव प्रताप के अनुसार दामाद राकेश निवासी नंदवाड़ा, बांदा दहेज में तीन लाख रुपए की मांग कर रहा था। बेटी सुनीता को उसने घर से निकाल दिया था। बीते 12 मार्च को वह शराब के नशे में घर पर आया। सुखरानी से झगड़ने लगा। 

इसी दौरान राकेश ने सुखरानी के सिर में डंडे से प्रहार कर दिया।बृहस्पतिवार रात उपचार के दौरान सुखरानी की मृत्यु हो गई। थाना हाईवे इंस्पेक्टर उमेश चंद्र त्रिपाठी के अनुसार पोस्टमार्टम करा कर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave Your Comments