नामांकन खरीदा और प्रत्याशी ने कलेक्ट्रेट कर दिये सिर नीचे व पांव ऊपर

Date: 2024-03-31
news-banner
मेरठ
लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत आरंभ हो चुकी दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया के अंतर्गत कलेक्ट्रेट में पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी ने रिटर्निंग ऑफिसर से अपना पर्चा खरीदा और वहीं पर फिर नीचे तथा पैर ऊपर करते हुए शीर्षासन करने लगा।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शीर्षासन करने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मेरठ स्थित कलेक्ट्रेट का होना बताया जा रहा है। 

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक योग गुरु आशीष शर्मा मेरठ- हापुड लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरुण गोविल के खिलाफ इलेक्शन लड़ने के लिए कलेक्ट्रेट में पर्चा खरीदने के लिए पहुंचे थे।कलेक्ट्रेट पहुंचे योग गुरु आशीष शर्मा ने आरओ के पास पहुंचकर शुरुआती प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्दलीय पर्चा खरीदा और उसके बाद कलेक्ट्रेट में मैट बिछाकर उसके ऊपर शीर्षासन करने के लिए बैठ गए। 

इस दौरान योग गुरु आशीष ने कलेक्ट्रेट में शीर्षासन, मयूरासन, तुलस्यान सहित अन्य कई योग करके दिखाएं।योग गुरु आशीष ने कहा है कि वह योग के माध्यम से जनता को अपने साथ जोड़ेंगे। कई तरह के नारे लिखकर वह अपने साथ लाए थे। उन्होंने कहा कि तख्त बदल देंगे ताज बदल देंगे मेरठ का इतिहास बदल देंगे। एक-दो एक दो तीन चार आशीष भाई पहली बार।

 

Leave Your Comments