शत प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास,मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Date: 2024-03-31
news-banner
मथुरा
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा के निर्देशन में ग्राम पंचायत में बाइक रैली सफाई कर्मचारियों के साथ में जन जागरूकता के लिए चलाई जा रहे हैं। विद्यालय में बच्चों के माध्यम से गांव में रैली, नुक्कड़ नाटक, दुग्गी, मुनादी आदि कार्यक्रम हो रहे हैं जिसका नेतृत्व डीपीआरओ किरण चौधरी के द्वारा किया जा रहा है।

डीपीआरओ किरण चौधरी ने बताया कि सशक्त लोकतंत्र की पहचान ,सभी करेंगे मतदान, के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं अध्यापको ,सचिवों ने निकाली रैली।

मथुरा जनपद के सभी विकास खण्ड में ग्राम पंचायतों, देवसेरस , ग्राम पंचायत भरना कला, अझाई , सेमरी, बाजना,बसाई बुजुर्ग,मथुरा में अगनपुरा,नवीपुर, उसपार ,उमरी, सिहोरा,छाता देहात, मंतमूला,महावन बांगर,डांगोली, बेगम पुर,सिहोरा,काराब,बिसावली राय के विद्यालयों से बाइकर्स मतदान जागरूकता कार्यक्रम रैली निकाली गई। 

समस्त सचिव रोस्टर बनाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगातार 20 दिन तक मतदाता जागरूकता रैली और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन, नुक्कड़ नाटक,माइकिंग,चौपाल,बाइक रैली आदि कराएंगे। सास-बहू सम्मेलन में पपेट शो, नुक्कड़ नाटक व संगीत में रंगारंग प्रस्तुति कराएंगे। कोटेदार, ग्राम प्रधान, आशा आदि को मतदाता को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं। 

सभी विकास खंडो के  सहायक विकास अधिकारी पंचायत और ग्राम पंचायत सचिव अपने ग्राम प्रधान के साथ विद्यालय, खिलाड़ियों, युवा, वृद्ध, महिलाओं आदि का समूह बनाकर गांव में जन जागरूकता और अधिक से अधिक मतदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

Leave Your Comments