बंद मकान का ताला काटकर मकान में घुसे चोर , लाखों का माल चोरी

Date: 2024-03-30
news-banner
चांदीनगर
विनयपुर गांव में अज्ञात चोर एक बंद मकान का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से लाखों के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गये। पीडित ने खेकड़ा थाने की रटौल पुलिस चौकी पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

विनयपुर निवासी आबिद पुत्र फजर अली ने बताया कि, उसकी ससुराल सिखरोडा गाजियाबाद में है।वह परिवार सहित अपनी ससुराल में एक मौत में शामिल होने के लिए घर पर ताला लगाकर गया था, जब वह शनिवार को वापस आया ,तो घर के बाहर लगा ताला टूटा हुआ था। 

घर मे गये, तो अलमारी का ताला भी टूटा मिला ,जिसमें से 43 हजार रुपये ,सोने की झुमकी,गले की हसली,पाजेब,लोंग आदि लाखों का जेवरात अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। 

पीडित ने बताया कि, लगभग 2 लाख रूपये की चोरी हुई है । जब यह बात पडौस के लोगों को पता चली, तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी । पीडित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रटौल पुलिस चौकी पर तहरीर दी है । थाना कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि, चोरी की सूचना मिली है, जांच के लिए रटौल चौकी इन्चार्ज को भेजा गया है।

Leave Your Comments