खेकड़ा
गुरुकुल विद्यापीठ में शनिवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। परीक्षा पास कर अगली कक्षा में जाने से उत्साहित छात्रों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
ग्रेजुएशन सेरेमनी का शुभारम्भ प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने दीप जलाकर किया। कक्षा के एक नए पायदान पर चढने से उत्साहित बच्चों ने देशभक्ति व लोक गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कक्षाओं के टापर बच्चे सम्मानित किए गए।
प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने बताया कि, नर्सरी में दीया, नंदिनी, विपांशु, काव्या, एलकेजी में गर्वित, पर्निका, पाखी, यूकेजी में निहारिका, अर्थव, अरफा, समर्थ, प्रथम में काव्या, आयुषी, समद, अर्चित, द्वितीय में शुभ, तन्वी, अभिनव, मनन, तृतीय में आरिव, श्रेया, सीमोन, आदित्य, चतुर्थ में देवांश, अभिनव, पंचम में सुहानी, सक्षम, साक्षी, कक्षा छह में अर्पित, अक्षय, ऋद्धि, सात में अवनी, अक्षित, माही,आठ में तन्मय,यशराज,आदित्य, नौ में आयुष, यश, मुकुल, कक्षा 11 में सृष्टि, विवेक व वंशिका टॉपर रहे।सभी को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।