धूमधाम से निकलेगी भगवान आदिनाथ की रथयात्रा , झंडारोहण से हुआ महोत्सव का आगाज

Date: 2024-03-30
news-banner
खेकड़ा
कस्बे में भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक के पावन पर्व पर रविवार को भव्यरथ यात्रा का आयोजन होगा। दो दिवसीय पर्व का शनिवार को झंडारोहण के साथ शुभारम्भ हो गया।

शनिवार को प्रातःकाल मनीष कुमार अजित कुमार जैन परिवार ने झंडारोहण किया। विधान के तहत श्रद्धालुओं ने बडी संख्या में नित्य पूजन, जिनेन्द्र भक्ति, शास्त्र पूजन आदि में हिस्सा लिया व पालना झूलन का आनंद उठाया। 

विधान में पं प्रद्युम्न जैन, ऋषभ जैन, राकेश जैन आदि ने मंत्रोचार किया। अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, अखिल भारतीय जैन महिला फेडरेशन आदि का सहयोग रहा। 

रविवार को भव्य रथयात्रा निकलेगी। जैन कॉलेज के प्रबंधक शरद जैन, राकेश जैन, जितेश जैन, अरुण जैन, मनोज जैन आदि भक्ति भावना से सेवा में जुटे रहे।

Leave Your Comments