पीएम की मेरठ रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत, 225 बसों व निजी वाहनों से जाने की तैयारी

Date: 2024-03-30
news-banner
बागपत
पीएम नरेंद्र मोदी की मेरठ में 31 मार्च को होने वाली रैली को लेकर भाजपा के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ चन्द्रमोहन ने शनिवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक की तथा ज्यादा से ज्यादा  लोगों को ले जाने का आह्वान किया। 

इस दौरान उन्होंने कहा ,मेरठ की रैली में 25 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी तथा इस रैली में मेरठ के अलावा बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे। साथ ही पीएम मोदी के  साथ जयंत चौधरी भी मंच साझा करेंगे। 

बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर ने कहा कि, एनडीए व राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त कार्यकर्ताओं की रैली के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी दे‌ दी गई है। 

बताया कि,भाजपा के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के नेतृत्व में बसों के माध्यम से मेरठ की ऐतिहासिक रैली में भाग लेंगे। जनपद से लगभग 225 से अधिक बसों व अपने निजी वाहनों से कार्यकर्ता पीएम को सुनने के लिए रवाना होंगे।

Leave Your Comments