रालोद भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान का व्यापक जनसंपर्क जारी

Date: 2024-03-29
news-banner
बागपत
एनडीए घटक के रालोद प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान ने संसदीय सीट के बडौत व छपरौली विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया व अबकी बार चार सौ पार, के लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्रिय सहयोग का आह्वान किया। 

आदलाबाद, मंगतपुर बसास , जागोस, ओढापुर, चौभली, लोयन मलकपुर, सिनौली गांवों सहित बडौत शहर में व्यापक जनसंपर्क किया तथा नुक्कड़ सभाओं के जरिये अपनी बात कही। 

इस दौरान राज्यमंत्री केपी मलिक, नवनिर्वाचित एमएलसी योगेश नोहवार, रालोद महासचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, एड जयबीर तोमर, चैयरमेन धर्मेंद्र, पूर्व मंत्री सहाब सिंह रामपाल धामा, प्रधान सत्यपाल यादव, नीरज कौशिक, पिंटू चौधरी, रामनरेश त्यागी प्रधानाचार्य डॉ केके त्यागी ओमवीर तोमर, रमन कौशिक, केडी शर्मा, सुरेश प्रधान, लवकुश, श्रीपाल शर्मा, अरुण कौशिक आदि बडी संख्या में मौजूद रहे।

Leave Your Comments