अर्वाचीन का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

Date: 2024-03-29
news-banner
खेकड़ा
अर्वाचीन किड्स टेंपल लहचौड़ा का वार्षिक परीक्षा फल घोषित । प्रधानाचार्या मीनाक्षी स्वामी ने कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर आशीर्वाद दिया। 

खेकड़ा क्षेत्र के अर्वाचीन किड्स टेंपल लहचौड़ा में विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया, जिसमें देवांश, आयांश, शौर्य, कृतविक, ने अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया ,जबकि काव्या, पीहू, लावण्या, अक्की ने कक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर शान्वी, निशांक, आराध्या, आयुष रहे। 

मेधावी पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षिका साधना शर्मा, अनुराधा पांचाल, ईशा शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, अतुल शर्मा, प्रबंधक उमेश शर्मा सहित अभिभावकगंण भी उपस्थित रहे।

Leave Your Comments