विश्व क्षय रोग दिवस ,क्षय रोगियों को फल वितरित कर किया जागरूक

Date: 2024-03-28
news-banner
खेकड़ा
कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गुरुवार को विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में रोगियों को फल व बिस्किट वितरित किए गए। रोग के प्रति जरूरी हिदायतें देते हुए जागरूक भी किया गया।

क्षय रोग दिवस 24 मार्च को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इसबार होली पर्व के अवकाश के चलते गुरुवार को मनाया गया। कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थित डोट सेंटर पर रोगियों को फल व बिस्किट वितरित किए गए। उनके साथ आए परिजनों समेत सभी रोगियों को क्षय रोग के बारे में अवगत कराया गया। 

सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि ,क्षय रोगी की बेहतर देखभाल से वे जल्द ठीक होकर सामान्य जीवन जीते हैं। रोगियों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर डा सुनीता, संजय शर्मा, मनोज कुमार, गौरव भारद्वाज, शीशपाल सिंह, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave Your Comments