पडोसी महिला ने महिला को किया घायल

Date: 2024-03-28
news-banner
खेकड़ा
कस्बे के जैन कालेज मार्ग पर रहने वाले ई-रिक्शा चालक की पत्नी को पडोसी महिला की बातें उसकी सास को बताना इतनामहंगा पड गया कि, उक्त महिला ने उसके घर आकर उसकी धुनाई कर दी, जिसमें वह गम्भीर रूप में घायल हो गई।

आरोपी महिला की कोई हरकत पता चलने पर पीडित महिला ने उसकी सास को बता दी। सास ने इस पर परिवार में हंगामा कर दिया। इससे नाराज होकर उक्त महिला ने पडोसी महिला के घर में घुस कर लाठी डंडों से हमला कर दिया। 

उसके सिर में गम्भीर घाव होने से बेहोश हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार दिलाया ।आरोपी महिला मौके से फरार हो गई।

Leave Your Comments