55 हजार से अधिक मोतियाबिंद के निशुल्क आप्रेशन व 62 जोड़ी नेत्रदान कराने वाले अभिमन्यु गुप्ता को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

Date: 2024-03-28
news-banner
बागपत
वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक एवं भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे स्व रामदास अग्रवाल की स्मृति में प्रत्येक वर्ष समाज में विशिष्ट सेवा कार्य करने वाले वैश्य बन्धुओ को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्य समिति में रामदास सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाता है। 

इस वर्ष 1 अप्रैल एवं 2 अप्रैल को कटरा जम्मू कश्मीर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्य समिति में बागपत जनपद के दृष्टिदूत अन्धता निवारण के लिए समर्पित अभिमन्यु गुप्ता को इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। 

बता दें कि, विगत 38 वर्षों से अन्धता निवारण के लिए समर्पित भाव से 52500 से ज्यादा मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराने के लिए एवं 62 जोड़ी नेत्रदान कराने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा । संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने पत्र द्वारा उन्हें यह सूचना दी। पता चलने पर जनपद बागपत के वैश्य अग्रवाल व्यापारी समाज में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई । 

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता अग्र विभूति स्मारक के  ट्रस्टी ईश्वर अग्रवाल, मनोज गोयल चांद एवं विनोद गोयल भट्टे वाले जिला अध्यक्ष हंसराज गुप्ता नगर अध्यक्ष बड़ोत सुनील मित्तल सहित बागपत व्यापारी संघ अध्यक्ष मनोज गोयल वैश्य नेता कपिल गुप्ता मा राकेश मोहन गर्ग (वरिष्ठ वैश्य नेता) वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल प्रसिद्ध समाजसेविका अलका गुप्ता संजय गर्ग अमीनगर सराय राकेश बंसल अध्यक्ष व्यापारी संघ विनोद गुप्ता दोघट एवं अग्रवाल महासंघ बड़ोत के अध्यक्ष युगल किशोर गर्ग ने बधाई दी है।

Leave Your Comments