बस दुर्घटना में मृतकों और घायलों के परिजनों से मिलते सीएम मोहन यादव

Date: 2023-12-28
news-banner
घायल दीपक सोनी को ज्यादा चेहरे पर चोट आने के कारण प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करने का आश्वासन दिया गया। घायल सविता भाई ने बताया कि बस सही होती तो इस प्रकार की घटना नहीं होती एवं सीएम साहब ने सभी का हाल-चाल जाना सभी के ठीक हो जाने बात कही।

Leave Your Comments