भूपेंद्र सिंह को नेशनल खोखो चैंपियनशिप में मिली टैक्टिकल अधिकारी की जिम्मेदारी
Date: 2024-03-28
बागपत
जनपद के खेल शिक्षक भूपेंद्र सिंह को दिल्ली में होने वाली सीनियर नेशनल खोखो चैंपियनशिप में टेक्निकल ऑफिसर बनाया गया है। यह प्रतियोगिता दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक होगी।
56 वी सीनियर नेशनल खोखो चैंपियनशिप के लिए छपरौली स्थित श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के खेल शिक्षक भूपेंद्र सिंह को टेक्निकल ऑफिसर बनाया गया है।
उनको यह जिम्मेदारी राष्ट्रीय खोखो संघ सचिव एमएस त्यागी ने संघ के दिल्ली स्थित कार्यालय में बुलाकर मनोनयन पत्र देकर सौपी। उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर प्रधानाचार्य डा राजकुमार तोमर, डीसी नितिन शास्त्री, डा देवपाल सिंह, नीरज कुमार, शैलेंद्र कुमार,राजेंद्र सिंह, संजीव शर्मा, पवन शबगा, जसविंद्र, जितेंद्र तोमर आदि ने हर्ष व्यक्त किया।