लद्दाख़ में तैनात सूबेदार धर्मेंद्र सिंह का बीमारी के चलते निधन, सैनिक सम्मान व सलामी के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Date: 2024-03-28
बड़ौत
तहसील क्षेत्र के खामपुर गांव निवासी सूबेदार धर्मेंद्र सिंह के निधन से गांव में शौक की लहर। सैनिक सम्मान से किया गया अंतिम संस्कार।
क्षेत्र के खामपुर गांव निवासी सूबेदार धर्मेंद्र सिंह पुत्र राज सिंह, लद्दाख में तैनात था तथा लगभग 10 दिन से बीमारी के चलते दिल्ली एम्स में अपना उपचार करा रहा था। मंगलवार की सुबह उनका देहांत हो गया।
सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। धर्मेंद्र के परिवार में माता-पिता के अलावा दो छोटे भाई हैं।धर्मेंद्र की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ गांव में ही रह रही है ।
बीमारी के चलते मंगलवार की सुबह 35 वर्षीयधर्मेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता में उसकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।
धर्मेंद्र के आवास पर शोकाकुल ग्रामवासियों सहित क्षेत्रवासियों का जमावड़ा रहा। मंगलवार को धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ सलामी देकर किया गया।