बालैनी
घर में सो रहे दो सगे भाइयों पर लाठी डंडों व तेजधार हथियारों से किया गया हमला। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल। अस्पताल में कराया भर्ती।
क्षेत्र के गांव हरियखेड़ा निवासी नरेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया की वह और उसका भाई सोनू घर में सो रहे थे कि, पड़ोस के ही 6-7 युवक शराब के नशे में घर में घुस आए और गाली गलौच करने लगे, जिसका दोनों भाइयों ने विरोध किया तो दोनों पर हमला कर दिया गया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी । सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों भाइयों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि, पीड़ित की तहरीर पर अजय मिथुन अन्नू नितिन शनि के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।