अल्पसंख्यक बहुल रटौल‌ कस्बे में बसपा प्रत्याशी प्रवीण बंसल का हुआ जोरदार स्वागत व बैठक में मिला आशीर्वाद

Date: 2024-03-28
news-banner
बागपत
सोशल इंजीनियरिंग के दांव से चुनावी अखाड़े में उतरी बसपा के प्रत्याशी एड प्रवीण बंसल के चुनाव प्रभारी के रूप में नियुक्त हुए सतीश त्यागी। वहीं प्रवीण बंसल भी घर को मजबूत करते हुए तीन जनपदों में फैली संसदीय सीट के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में दस्तक देने की मुहिम को तेज कर चुके हैं। 

बसपा प्रत्याशी प्रवीण बंसल ने अल्पसंख्यक बहुल रटौल‌ कस्बे में बड़ी बैठक में कहा कि, बहन मायावती के नेतृत्व में विकास और सौहार्द के मामले में किसी को निराश नहीं होने दिया जाएगा।

 यहां उल्लेखनीय यह भी है कि, रमजान की व्यस्तता के बावजूद बसपा प्रत्याशी को सुनने के लिए ही नहींं बल्कि गर्मजोशी से स्वागत करते हुए भी देखा गया। इस दौरान कस्बे के गणमान्य नेतागण भी मौजूद रहे, जिन्होंने चुनावी समर में साथ देने का आश्वासन दिया।

Leave Your Comments