खेकड़ा
कस्बे में संत के बाडे में चल रहे धार्मिक होली मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। सुबह से शाम तक श्रद्धालु सद्गुरु घीसा संत की पूजा अर्चना में लीन रहे। सभी ने भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।
कस्बे में संत के बाडे में शनिवार को दो दिवसीय धार्मिक होली मेला शुरू हुआ था। रविवार को मेले में सुबह महंत देवेंद्र दास की शोभायात्रा निकाली गई।
बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा उनके आवास से संत के बाडे में पहुंची ,जहां उन्हें सद्गुरु घीसा संत की गद्दी पर विराजमान किया गया। इसके बाद घीसा संत की पूजा अर्चना शुरू हुई। शाम तक श्रद्धालु पूजा में लीन रहे।
पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने चढ़ावा भी चढ़ाया व परिवारों की खुशहाली की मन्नत मांगी और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। महंत देवेंद्र दास महाराज ने उन्हें आशीर्वाद दिया। मेले में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तरांचल और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान वाहनों की अधिकता से जाम व मेले में व्यवस्था हेतु स्वयंसेवक व पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पडी।