बागपत
रालोद ने चुनावी मुहिम को असरदार और व्यवस्थित करते हुए जनपद के लोगों के बीच अपनी गहरी पैठ रखने वाले नेता डॉ सुभाष गुर्जर प्रमुख को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है।
जनपद में सुभाष गुर्जर प्रमुख के नाम से प्रसिद्ध मनोनीत कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, यूं तो जिला पंचायत के सदस्य हैं और बडे शिक्षण संस्थानों के संस्थापक और निदेशक हैं, लेकिन लोगो के बीच रहने, उनके हर दुखदर्द में सहयोगी बनने और सैकड़ों युवाओं को रोजगार दिलाने में उल्लेखनीय योगदान करते रहने के बावजूद , बनावट रहित तथा बे तकल्लुफ सेवा करना अपना धर्म मानते हैं,
यही कारण है कि, चुनावी जरूरतों के मद्देनजर उन्हें कार्यवाहक जिलाध्यक्ष की पदवी देकर रालोद निश्चिंत होना चाहती है। हस्तिनापुर मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष चैयरमेन योगेन्द्र सिंह ने डॉ सुभाष गुर्जर प्रमुख को जैसे ही नियुक्ति पत्र भेजा, वैसे ही रालोद खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई।