खेकड़ा
होली की छुट्टियों के साथ शनिवार को स्कूल बंद हुए तो जमकर गुलाल और अबीर उड़ा। बच्चों ने अपने साथी-संगियों के साथ होली खेली। छोटे बच्चों का उत्साह तो देखते ही बना।
शनिवार को स्कूलों में होली खेली गई। बच्चों ने शिक्षक शिक्षिकाओं को भी नहीं बख्शा,जमकर रंग लगाया। इस दौरान कोई अबीर लेकर आया था तो कोई गुलाल। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपने साथियों को भी खूब रंगा और जमकर होली खेली गयी। इसी के साथ ही एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
सीनियर व जूनियर छात्र-छात्राओं ने ,न केवल होली खेली बल्कि होली के दिन क्या करेंगे ,इसकी भी प्लानिंग बनायी। लाल, हरे, पीले, गुलाबी रंगों से होली खेलते बच्चों को देखकर स्कूलों के अध्यापक व अध्यापिकाएं भी स्वयं को नहीं रोक पाए। शिक्षकों ने भी होली खेल रहे बच्चों को होली का महत्व बताया।
स्कूलों में बच्चों ने रंगोली भी बनायी। कस्बे के गुरुकुल विद्यापीठ, कोणार्क विद्यापीठ, देव कृष्णा स्कूल, विद्याभवन स्कूल, अर्वाचीन इंटर कालेज आदि में बच्चों ने खूब धमाल मचाया। कस्बे के मार्गो पर भी अवकाश के बाद बच्चों की रंग में रंगी टोलियों ने लोगों को आकर्षित किया।