बडौत
नगर की जैन मिलन शाखा द्वारा गत देर सांय होली मिलन समारोह का आयोजन उल्लास ,उमंग और रंग के आकर्षण के साथ किया गया।
समारोह में मिलन गौरव वीर नरेन्द्र जैन राजकमलऔर शाखा अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया गया।इस दौरान जैन मिलन परिवार के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारीगण की गौरवमयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में करीब तीन सौ वीर व वीरांगना एवं बच्चों की उपस्थित रही।शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ घसीटूमल जैन और सुनील जैन कश्मीरी द्वारा किया गया।वीर जितेंद्र जैन द्वारा सभी को तंबोला गेम खिलाया गया। विजेताओं को वीरेंद्र जैन पिन्टी द्वारा होली उपहार देकर सम्मानित किया गया।संचालन वीर वरदान जैन द्वारा किया गया।
मंत्री वीर विनय जैन द्वारा गुलाल से तिलक लगाकर सभी को होली महापर्व की बधाई दी गयी। समारोह में शाखा सदस्यों द्वारा गीत, संगीत, नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गयी।राजेश जैन भारती और मनोज जैन द्वारा लाजवाब हास्य नाटिका प्रस्तुत की गयी।कपल डांस द्वारा सभी ने होली को हर्ष उल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम मे सुनील जैन,विनय जैन, नरेंद्र राजकमल,राजेश भारती, वरदान जैन,मनोज जैन पेट्रोल पंप वाले, अदिश जैन, सुधीर जैन, राजेंद्र जैन, संजय जैन, अंचित जैन, सतीश जैन, अशोक जैन,दिनेश जैन, डॉ राकेश जैन मुकेश जैन, मनोज जैन, अनिल जैन आदि उपस्थित रहे।