तमंचे के साथ युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, शिकायत करने वाली को मिल रही है धमकी

Date: 2024-03-24
news-banner
बालैनी
थाना क्षेत्र के पुरा महादेव गाँव निवासी एक युवती की तमंचे के साथ फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वहीं गाँव की ही एक महिला ने मामले की शिकायत डीजीपी और अन्य अधिकारियों से की ,तो युवती के भाइयों ने महिला को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

क्षेत्र के पुरा महादेव गाँव निवासी एक युवती ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तमंचे के साथ अपनी फोटो लगा ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। युवती की अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल होने के बाद गाँव की ही एक महिला ने इसकी शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से कर दी। 

महिला का आरोप है कि, शिकायत के बाद युवती के भाइयों ने उसे रोककर कहा कि, अगर तूने हमारी बहन की कहीं भी शिकायत की ,तो तुझे जान से मार देंगे।

महिला तभी से दहशत में है और उसने डीजीपी और अन्य अधिकारियों को शिकायत भेजकर दबंग युवती और उसके भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि, मामला अभी तक संज्ञान में नहींं है, मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave Your Comments