रोजा इफ्तारी के लिए गया था ससुराल, मकान बंद देख चोरों ने जाल काटकर चुराये लाखों के गहने व नकदी

Date: 2024-03-24
news-banner
अमीनगर सराय
निकटवर्ती लुहारा गांव के बन्द मकान में लाखो रुपये की कीमत के जेवर समेत 90 हजार की नगदी ले उड़े चोर।गृह स्वामी रोजा इफ्तारी के लिए गया हुआ था ससुराल ।सुबह पड़ोसियों ने मकान का जाल कटा हुआ देखकर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल ही घटना की जांच में जुट गई।

बता दें कि लुहारा गांव निवासी नाजिम पुत्र कासिम सऊदी अरब में नौकरी करता है तथा वह दो महीने की छुट्टी आया हुआ था। इसी दौरान बसोद गांव निवासी युवती से उसका निकाह हो गया। नाजिम शुक्रवार शाम अपनी ससुराल में रोजा इफ्तारी के लिए गया हुआ था, इसी बीच मकान को खाली  पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। 

ऊपर  के जाल को काटकर चोर अंदर घुसे और कमरे में रखी सेफ का ताला तोड़कर लाकर में रखे ₹ 90 हजार नगद सहित आठ तोले सोना व एक किलो चांदी को चुरा ले गए। 

सुबह करीब आठ बजे पड़ोसियों ने जाल कटा देखकर नाजिम को घटना की जानकारी दी। घर पहुंचे नाजिम व परिवार के लोगों के होश उड़ गए, जब अलमारी में रखा सभी सामान उन्हें चोरी हुआ मिला। नाजिम ने थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Leave Your Comments