अमीनगर सराय
सराय बिनोली मार्ग स्थित मानव महल इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव मे छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, वहीं प्रबंधन द्वारा मेधावियों को पुरस्कृत किया गया।
मानव महल में शुक्रवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन डा श्याम सिंह यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया तथा नन्हे मुन्ने बच्चो ने देशभक्ति गीतों पर डांस किया।
बालिकाओं ने कविता व गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में दूर दराज से आए अतिथियों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चो को कड़ी मेहनत कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अपनी कक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाने पर छात्र छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ।वहीं टापर अनुष्का, सिद्धार्थ,क्षमा,अंश रिहान,शिवानी , कार्तिका,जीविका, परी, पारस को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धीरज वालिया,मनोज, मोनू, सविता सहित शिक्षिकाएं मौजूद रही।