कांग्रेस की बैठक में इलेक्टोरल बांड को बताया आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला
Date: 2024-03-24
बडौत
चंदा दो धंधा लो ,को चरितार्थ करने व इलेक्टोरल बांड को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने संदेश दिया और कहा कि, इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले के विरुद्ध ईडी व सीबीआई का हथियार इस्तेमाल किया जा रहा है।
जिला कांग्रेस बागपत एवं शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष यशवीर सिंह के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि,इलेक्टोरल ब्रान्ड आजाद भारत का सबसे बड़ा चुनावी चंदा घोटाला है।बताया कि, धमकी दो चंदा लो, और चंदा दो धंधा लो की नीति से पूंजीपतियों की पौबारह रही, जबकि आमजन त्रस्त होता रहा।
कहा कि, अगर किसी ने आवाज उठाई तो, भाजपा का फार्मूला ईडी, सीबीआई व अन्य जांच एजेंसी द्वारा विपक्षी पार्टी के प्रमुखों को परेशान करना और झूठा शिकंजा कसना जारी रहा।इस अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सतपाल सिंह पथोलिया,मा कृष्णपाल शर्मा सचिव ,चौधरी यशवीर सिंह आदि मौजूद रहे।