होली पर्व की उमंग को पारंपरिक रंगों से खेलते हुए ईर्ष्या व द्वेष को दूर भगाएं - पूजा जिंदल
Date: 2024-03-24
बडौत
होली पर्व की खुशियों को सामूहिक रूप से मनाते हुए नृत्य, गायन,सौहार्द मिलन तथा पारंपरिक रंगों व अबीर गुलाल तक ही सीमित रखें। होलिका महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में महिला फन ग्रुप ने दिया संदेश।
नगर के जिन्दल निवास नेहरू रोड पर होली मिलन समारोह में होली के गीत गाए गए विभिन्न शैलियों के नृत्य के साथ ही डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया गया और फूलो से होली खेली गई। इस दौरान जमकर ग़ुलाल अबीर उड़ाया गया।
कार्ड गेम प्रतियोग्यता में रेणुका जैन प्रथम ख़ुशी जैन सैकिण्ड एंव प्रिया जैन थर्ड आई।टॉफी गेम में आरती गोयल,पूनम जैन एवं रेनू गर्ग विनर रही।
इस मौके पर पूजा जिन्दल व नेहा गोयल ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि, केवल ग़ुलाल से अथवा फूलो से होली खेलें। सिंथेटिक रंगों से आंखे ख़राब व त्वचा के रोग हो जाते हैं ।
कार्यक्रम मै नेहा गोयल, पूजा जिंदल सरिता स्वीटी जिन्दल,प्रिया जैन अमिता जिन्दल खुशी जैन पूनम जैन झलक जैन.रेनू गर्ग आरती गोयल रेणुका जैन दीक्षा जैन रिद्धि जैन रचना जैन मीनाक्षी आदि महिला मौजूद रही।