नगाड़ों की धुन और पुष्पवर्षा के बीच निकला ठाकुर जी का डोला, मस्ती में झूमे भक्त

Date: 2024-03-23
news-banner
मथुरा के गोकुल में बृहस्पतिवार को छड़ीमार होली की धूम मची रही। यहां दोपहर में छड़ीमार होली शुरू हुई तो लोगों की भीड़ बढ़ती गई। इससे पहले नंद भवन में ढोल-नगाड़ों की धुन और फूलों की वर्षा के साथ ठाकुर जी का डोला निकला। 

शोभा यात्रा आरंभ होने से पूर्व मुख्य पुजारी ने डोला की आरती की। इसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। वह भक्ति भाव में डूबकर झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे। नंद भवन चौक पहुंचने पर ठाकुर जी का डोला रखा गया। 

यहां पर एक बार फिर ठाकुर जी की आरती की गई। इसके बाद फिर डोला उठा और मुरलीधर घाट की तरफ आगे बढ़ने लगा। गोकुल की कुंज गलियों से निकलते हुए डोला मुरलीधर घाट पहुंचा। 

इसमें बैठे राधा के प्रिया प्रियतम ने बसंती वस्त्र धारण कर रखे हैं। ठाकुर जी को गर्मी से बचने के लिए भक्त उन्हें पंखा झलते रहे।




Leave Your Comments