खाद्य विभाग ने छापे में मिली एक्सपायरी डेट की बिसलेरी बोतलें, कराई नष्ट, दूध व बेसन के नमूने लेकर भेजे प्रयोगशाला

Date: 2024-03-22
news-banner
अमीनगर सराय । 

कस्बे में गुरुवार को आगामी होली पर्व को लेकर खाद्य विभाग एवं औषधि प्रशासन विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मारकर गोयल एजेंसी पर पानी की बोतलें नष्ट कराई। साथ ही पानी के नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे।

होली पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य विभाग एवं औषधि प्रशासन विभाग ने संयुक्त रूप से कस्बे में छापेमारी की। टीम ने कस्बा स्थित गोयल एजेंसी पर छापा मारा। 

मौके पर बिसलेरी व सुप्रीम जल ब्रांड ड्रिंकिंग वाटर की एक्सपायर डेट वाली विक्रय हेतु रखी 432 बोतल नष्ट कराई। साथ ही मिलावट के संदेह में फ्लैक एवं स्योर ब्रांड ड्रिंकिंग वाटर का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजा। 

इस दौरान खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की सूचना से बाजार में बहुत सी दुकान बंद हो गई। सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे। विभाग द्वारा बामनौली में सुनील तोमर के दूध का नमूना लिया तथा पांची गांव में बिट्टू के यहां से बेसन का नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा गया।

Leave Your Comments