घुमंतू पशुओं की लड़ाई में क्षतिग्रस्त हुआ रेलवे फाटक , खतरे को दरकिनार कर निकलते रहे वाहन

Date: 2024-03-22
news-banner
खेकड़ा।

कस्बे के बडागांव मार्ग का रेल फाटक गुरुवार को घुमंतू पशुओं की लडाई के बाद क्षतिग्रस्त हो गया ,फिर तो उसके पोल के नीचे से वाहन खतरा उठाकर खूब गुजरते रहे। बाद में रेल कर्मियों ने वैकल्पिक व्यवस्था कर ट्रेनों का संचालन कराया।

बड़ागांव रेल फाटक पर गुरुवार सुबह घुमंतु पशुओं के बीच घमासान लडाई हुई। वे लडते हुए बंद रेल फाटक से टकराए। इससे फाटक का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन आने पर रेलकर्मियों ने फाटक को ठीक करके बंद करने का प्रयास भी किया ,लेकिन असफल रहे। 

इस बीच खतरे उठाकर कई वाहन चालक उसके नीचे से गुजरते रहे। रेलकर्मियों ने वैकल्पिक व्यवस्था से फाटक को बंद किया, जिससे ट्रेनों का संचालन सुचारू हो सका।

Leave Your Comments