अवैध रूप से रक्त एकत्र करने के मामले में पांच का चालान, कोतवाली पुलिस का एक्शन

Date: 2024-03-22
news-banner
खेकड़ा। 

बुधवार को खेकड़ा में अवैध रूप से रक्त एकत्र करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को चालान किया है। इनके खिलाफ लोगों से धोखाधडी करने की धारा भी लगाई गई है।

बता दें कि,कस्बे में बुधवार को एम्बुलेंस खडी कर कुछ लोग आमजन से रक्तदान के नाम पर रक्त एकत्र करते पाए गए थे। सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने तुरंत डा संतोष कुमार, संजीव सांगवान, अंकुर कुमार आदि की टीम को मौके पर भेजा। 

टीम ने उन लोगों से रक्त एकत्र करने का शिविर लगाने का अनुमति पत्र मांगा, लेकिन वे कोई भी अधिकृत कागजात नही दिखा सके। रक्त ले रहे लोगों में भी कोई अधिकृत चिकित्सक, लैब टेक्निशियन भी नही मिला था। सूचना पर पुलिस, एम्बुलेंस समेत उनको कोतवाली ले आई थी।

कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को इस मामले में प्रवीन, शिवम, यशु, योगेन्द्र, नवनीत का चालान कर दिया। इन सब पर धोखाधडी की धारा 420 भी लगाई है।

Leave Your Comments