लोकसभा चुनाव, जनपद में बने शिकायत प्रकोष्ठ एवं कंट्रोलरूम कॉल सेंटर का जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण

Date: 2024-03-21
news-banner
बागपत। 

लोकसभा संसदीय क्षेत्र बागपत में 26 अप्रैल को जनपद में होने वाले मतदान के संबंध में जनपद की समस्त टीम अपने दायित्वों तथा दिशा निर्देशों का सजगता और कुशलता के साथ निर्वहन कर रही हैं।

इसी क्रम में आज जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने लोकसभा निर्वाचन के लिये कलेक्ट्रेट में स्थापित शिकायत प्रकोष्ठ एवं कंट्रोलरूम -कॉल सेंटर का निरीक्षण किया और प्राप्त होने वाली शिकायतों के संबंध में जानकारी ली। 

उन्होंने कहा कि ,मतदाता की कोई भी शिकायत हो उसका संतोषजनक उत्तर दिया जाए।हम सबका उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी ,सकुशल निर्वाचन संपन्न कराना है। कहा कि,लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जनपद बागपत का कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील है ,जिसके नंबर 0121-2997031/32/33/34 व  01212222870 पर कॉल कर सकते हैं तथा निर्वाचन से संबंधित कोई भी जानकारी ले सकते हैं और दे सकते हैं।

इसबीच मतदान का प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने एक नया नारा दिया ,अपना मत ही अपनी ताकत, मतदान करेंगे शत प्रतिशत।

Leave Your Comments