आचार संहिता, उडनदस्ते ने थानाभवन निवासी 6 लोगों के बैग में मिली पांच लाख की नगदी की जब्त
Date: 2024-03-21
खेकड़ा।
आचार संहिता के अनुपालन कराने को तैनात टीम ने पाठशाला पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान शामली के कार सवार छह लोगों के बैग में करीब पांच लाख रूपये की नगदी बरामद की। उक्त लोग नगदी को लेकर कोई अधिकृत कागजात नहीं दिखा सके, जिसपर नगदी को सीज कर दिया गया।
आचार संहिता के अनुपालन में तैनात उडनदस्ते ने बुधवार को दिल्ली सहारनपुर रोड पर खेकड़ा कोतवाली की पाठशाला पुलिस चौकी पर चेकिंग की। इस दौरान शामली के थानाभवन निवासी छह लोगों से भरे वाहन को रोका तथा तलाशी में उनके पास एक काले रंग के बैग में चार लाख अट्ठानवें हजार पांच सौ रुपये की नगदी मिली।
टीम ने उनसे नगदी के बारे में जानकारी मांगी, तो उक्त लोग कोई अधिकृत कागजात भी नहींं दिखा सके।टीम ने इसे आदर्श आचार संहिता का उलंघन मानते हुए एसडीएम ज्योति शर्मा व आयकर अधिकारी वीके गौड को सूचना देते हुए नगदी को सील कर दिया।