बागपत।
जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में आज विकास भवन सभागार में एडीएम पंकज वर्मा व सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के 11 संसदीय लोकसभा क्षेत्र के लिये जनपद के 979 मतदेय स्थलों के लिए बनाए गये 106 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 9 जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन की ड्यूटी में सभी स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी सकुशल रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा निर्वाचन की ड्यूटी को कोई भी हल्के में ना ले, मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करें। बताया कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत जनपद बागपत में 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा ,जिसमें जनपद के सभी मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।