ग्रामीणों के सहयोग से सांकरौद में बजरंग दल बनाएगा गोपालन स्थल, बनी सहमति

Date: 2024-03-21
news-banner
खेकड़ा।

क्षेत्र के साकरौद गांव में बजरंग दल गोपालन स्थल बनवाएगा। यह स्थल ग्रामीणों की सहमति और सहयोग से बनवाया जाएगा।

क्षेत्र के साकरौद गांव में बुधवार को बजरंग दल की बैठक में घुमंतू गोवंशों का मुद्दा उठा। ब्लॉक अध्यक्ष वागीश धामा ने कहा कि ,क्षेत्र में घुमंतू गोवंश बढते जा रहे हैं। वे किसानों की फसलों को तो चट कर ही रहे हैं, साथ में लोगों को भी हमला कर घायल कर रहे हैं।वहीं साकरौद गांव में भी ये गोवंश किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, इनसे फसलों के बचाव की व्यवस्था होना जरूरी है। 

बैठक में ग्रामीणों की सहमति व सहयोग से गोपालन स्थल बनवाने और घुमंतू गोवंश को उसमें रखने का निर्णय लिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष वागीश धामा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पं नरेश पाल,अभिनव धामा, कमल दास, नीरज कुमार, अनिल कुमार, रविंद्र कुमार, हिमांशु आदि शामिल रहे।

Leave Your Comments