बालैनी ।
थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार ने की भागने की कोशिश। पीछा करते हुए पुलिस ने पकडा और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
देर शाम थाना प्रभारी साक्षी सिंह मय फोर्स हिंडन चौकी पर कर रही थी कि, मेरठ की तरफ से बाइक पर सवार एक युवक आता दिखाई दिया ,जिसे रोकने का प्रयास किया गया ,लेकिन बाइक चोर भागने लगा। पुलिस ने काफी दौडधूप करते हुए पकड़ा , साथ ही गाड़ी के कागज दिखाने को कहा गया, लेकिन बाइक चोर कागज नही दिखा पाया।
कड़ी पूछताछ में उसने अपना नाम अजय उर्फ सुदामा निवासी कलीना थाना सरूरपुर बताया और कहा ये बाइक कुंडली हरियाणा से चोरी की थी। बाइक चोर पर थाना बालैनी पर चोरी का मुकदमा कायम किया है।