बिनौली।
भाजपा- रालोद गठबंधन प्रत्याशी डा राजकुमार सांगवान जनसंपर्क अभियान के दौरान बरनावा के श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर में पहुंचे ,जहां भगवान चंद्रप्रभ व पार्श्वनाथ की पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों ने स्मृति चिह्न व शाल देकर सम्मानित किया।
बिनौली में पहुंचने पर डा सांगवान का ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पिचौकरा व दादरी में भी जोरदार स्वागत हुआ। रंछाड गांव में पहुंचकर उन्होंने चौ चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा होलीवाला मंदिर में सभा हुई ,जिसमे डा सांगवान ने कहा कि,उन्होंने किसान मसीहा चौ चरण सिंह के चरणों में बैठकर राजनीति सीखी है ,चौ अजीत के मार्गदर्शन में समाजसेवा की है।
अब रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपनी विरासत को संभालने का अवसर दिया है। उनके दिए इस कार्य को मैं उनकी चरण खडाऊं लेकर पूरा करूंगा।सभा में छपरौली विधायक अजय कुमार एवं पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने दोनों दलों के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता बंधुओं की उपस्थिति में एनडीए के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया।
सभा में प्रत्याशी डॉ सांगवान ने दावा किया कि, रालोद -भाजपा गठबंधन इस बार प्रदेश में सर्वाधिक सीटों को जीतकर इतिहास बनायेगा।लोकसभा चुनाव में इस बार सीटों का आंकडा 400 पार जाएगा।कहा कि, क्षेत्र की जनता के सुख दुख में वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
इस दौरान छपरौली विधायक डा अजय कुमार, पूर्व विधायक साहब सिंह, वीरपाल राठी, उपेंद्र प्रधान, विकास प्रधान, गगन धामा, अमित चिकारा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव धामा, कुंवर मोहम्मद अली, पूर्व प्रधानाचार्य ओमवीर तोमर, सुधीर तोमर, रविंद्र हट्टी, कासिम प्रधान, जरीफ प्रधान, नूरहसन, देवेंद्र प्रधान, राजू तोमर सिरसली आदि मौजूद रहे।