अष्टाह्निका पर्व, मंदिरों में आयोजित विधान में श्रद्धालुओं ने चढाये 64 अर्घ्य तथा की पूजा अर्चना

Date: 2024-03-21
news-banner
बिनौली ।

बरनावा के श्री चंद्रप्रभ 
अतिशय क्षेत्र मंदिर में अष्टाहनिका पर्व के उपलक्ष्य में चल रहे श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के चतुर्थ दिवस
श्रद्धालुओं ने 64 अर्घ्य चढाये तथा   विधान में भक्तिभाव से भगवान का पूजन, श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा के साथ भगवान चंद्रप्रभ व भगवान पार्श्वनाथ की पूजा अर्चना की।  

इस मौके पर विधान में पं संतोष जैन शास्त्री ने कहा कि ,सिद्धचक्र महामंडल विधान सभी विधानों का राजा कहलाता है। इस विधान से ही सारे विधान जन्में हैं तथा इस विधान को जो भी संपन्न करते हैं तथा उनकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूर्ण होती हैं। श्रद्धालुओं ने मंत्रोचार के साथ भगवान के समक्ष 64 अर्घ्य समर्पित किए। 

उधर बिनौली के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बडा मंदिर में भी विधान हुआ। आयोजन में प्रमोद जैन, सुनील जैन, परमहंस जैन, अरविंद जैन, नितिन जैन, विकास जैन, पियूष जैन, सचिन जैन, सुरेंद्र जैन, अदीश जैन, अभिषेक जैन, सचिन जैन, पीयूष जैन, तुषार जैन, प्रवीण जैन, धनेंद्र जैन, मंजू जैन, अदिति जैन, शिल्पा जैन, आर्जव जैन आदि मौजूद रहे।

Leave Your Comments