समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय

Date: 2024-03-20
news-banner
फतेहपुर

फतेहपुर 20 मार्च 2024 को संजय कुमार श्रीवास्तव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि "समस्त सम्मानित किसान भाईयों को सहर्ष सूचित किया जाता है कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत जनपद मे संचालित सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय हेतु किसान पंजीकरण की प्रक्रिया दिनांक 01 जनवरी, 2024 से प्रारम्भ है 

तथा जनपद मे गेहूँ खरीद हेतु विभिन्न एजेन्सियों के क्रय केन्द्र दिनांक 01 मार्च, 2024 से संचालित हैं। विगत गेहूँ खरीद वर्ष के न्यूनतम समर्थन मूल्य में रुपए 150 प्रति कुन्टल की वृद्धि कर वर्तमान खरीद वर्ष में न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपये 2275 प्रति कुन्टल निर्धारित है। इस गेहूँ खरीद वर्ष में बटाईदार कृषकों द्वारा भी पंजीकरण कराते हुए गेहूँ बिक्री की जा सकेगी। 

बटाईदार कृषक व मूल कृषक/भूस्वामी के मध्य लिखित सहमति से मूल कृषक के ग्लेख तथा उसके आधारलिंक्ड मोबाइल पर ओ०टी०पी० प्रेषित कर पंजीकरण कराया जायेगा। मूल स्वामी के दूरभाष नम्बर पर SMS के माध्यम से सूचित किया जायेगा कि उसकी जमीन का पंजीकरण बटाईदार श्रेणी में किया गया है तथा वह अपना आधार नम्बर दर्ज कर बटाईदार द्वारा कराये गए पंजीकरण प्रपत्र को देख सकता है। 

समस्त कृषक बन्धु/बटाईदार स्वयं अथवा किसी इण्टरनेट कैफे, जनसुविधा / लोकवाणी केन्द्र (CSC) आदि से खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in के अतिरिक्त अपने निकटतम संचालित किसी भी क्रय केन्द्र पर जाकर गेहूँ विक्रय हेतु निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

Leave Your Comments