तिउरी गांव में आयोजित राम कथा में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़, 21 को होगा भव्य जागरण का आयोजन
Date: 2024-03-19
बिहारशरीफ प्रखंड के तिउरी गांव में आयोजित राम कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है । पटना से आए कथावाचक महाराज विनोद पांडेय संगीतमय वातावरण में प्रभु श्री राम का कथा सुना रहे हैं। इसके पूर्व 284 महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई ।
समापन के मौके पर 21 मार्च को भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कथावाचक ने कहा कि भगवान श्री राम हर लीला में धर्म की मर्यादा का पालन करते हैं।
जीवन में संयम हो सदाचार हो और मर्यादा का पालन हो तो जीवन संवारता है । मानव का जीवन शास्त्र मर्यादा के अनुसार होना चाहिए । भगवान श्री राम का अवतरण भारत भूमि पर अधर्म का नाश और धर्म की स्थापना करने के लिए हुआ था ।
प्रभु श्री राम सभी सद्गुणों के भंडार हैं। हर मनुष्य को भगवान श्री राम की लीला और मर्यादा मर्यादा का पालन करना चाहिए जो भवसागर से तारने वाला है ।
इस मौके पर समाजसेवी व व्यवस्थापक सत्येंद्र कुमार , सुरेंद्र कुमार ने कहा कि गांव की सुख शांति और समृद्धि के लिए कथा वाचन का आयोजन किया गया है । ग्रामीण नागेंद्र प्रसाद,विकास राय शंभू, अनिल प्रसाद, अरविंद प्रसाद व अन्य ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं ।