नसबंदी शिविर में 11 लाभार्थियों के हुए आपरेशन

Date: 2024-03-18
news-banner
खेकडा
सीएचसी पर सोमवार को नसबंदी कैम्प में 11 लाभार्थी महिलाओं के आपरेशन हुए। आशा कार्यकर्त्रियों ने सहयोग दिया। बुधवार को सीएचसी पर जिला अस्पताल की टीम के डा पारूल, डा वंदना, अमित एनेस्थिसिया सतीश ओटी टेक्निशियन की टीम ने सफल आपरेशन किए।

सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र भर से 11 महिलाओं की नसबंदी की गई। शिविर में नर्स मेंटर आरिफा तबस्सुम, संजीव सांगवान, सुषमा देवी, शकुंतला, दीपा, रूपा, रीतू, प्रदीप, अंकुर, अनिल, बबीता, शोभा, प्रीति, भावना, मिथलेश आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग किया। क्षेत्र भर की आशा कार्यकर्त्रियों का विशेष सहयोग रहा।

Leave Your Comments