राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना,ब्लाक स्तरीय विज्ञान निबंध प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिभाग
Date: 2024-03-18
खेकड़ा
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के तहत ब्लाक स्तरीय विज्ञान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन एमएम डिग्री कालेज के प्रांगण में किया गया। प्रतिभागी बच्चों ने अपनी प्रतिभा के अनुसार निबंध लिखे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद व एमएम कालेज के प्राचार्य डा सुनील तोमर ने फीता काटकर किया, जिसमें ब्लॉक के 38 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के करीब 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया , जिसमें सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
परीक्षा संचालन में बालिका शिक्षा के एसआरजी सुधीर वशिष्ठ, तपेश्वर शर्मा, रेनू भाटी, श्याम सिंह, भूपेंद्र तोमर, पारुल शर्मा, एसआरजी नीतू यादव, अमित, रेनू, छाया सिंह, प्रियंका, आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।