बुढसैनी की अमरीन सैफी ने नेपाल में आयोजित प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण, गांव में स्वागत की तैयारी
Date: 2024-03-18
बालैनी
नेपाल में आयोजित हुई ओपन इंटरनेशनल इंडो मास्टर चैम्पिनशिप में बालैनी क्षेत्र के बुढ़सैनी गाँव निवासी तथा यूपी पुलिस में आरक्षी अमरीन सैफी ने प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक जीता। खिलाड़ी के स्वर्ण पदक जीतने के बाद गाँव और परिजनों में खुशी की लहर दौड़ी गई तथा बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
क्षेत्र के बुढ़सैनी गाँव निवासी अमरीन सैफी पुत्र इकबाल सैफी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर मुरादाबाद में तैनात है। अमरीन ने नेपाल के काठमांडू शहर में 14 से 16 मार्च तक ओपन इंटरनेशनल इंडो मास्टर चैम्पिनशिप आयोजित हुई थी ,जिसमें अमरीन ने रॉक रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और 33 मिनट का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता।
ख़िलाड़ी अमरीन सैफी के स्वर्ण पदक जीतने की जानकारी मिलते ही गाँव और परिजनों में खुशी की लहर दौड़ी गई तथा तय किया गया कि, खिलाड़ी के वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। बताया कि अमरीन सैफी इससे पहले भी पुणे और कानपुर में आयोजित हुई नेशनल प्रतियोगिता में पदक जीत चुकी है।