बिनौली
बरनावा के श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर व स्थानीय श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में सोमवार को अष्टाह्निका पर्व हेतु चल रहे महामंडल विधान में श्रद्धालुओं ने 16 अर्घ्य समर्पित किए।
पं संतोष जैन के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा के साथ भगवान चंद्रप्रभु व भगवान पार्श्वनाथ की पूजा अर्चना के साथ किया।
बिनौली के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में विधानाचार्य पारस जैन शास्त्री के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ 16 अर्घ्य समर्पित किए।इस अवसर पर सुरेंद्र जैन, प्रमोद जैन, सुनील जैन, परमहंस जैन, सचिन जैन, अदीश जैन, अरविंद जैन, पीयूष जैन, प्रवीण जैन आदि मौजूद रहे है।