होली मिलन समारोह,शत्रुता और द्वेषभाव को भुलाकर सौहार्द व मिलन का पर्व है होली, हुडदंग व नशाखोरी से बचें : आरआरडी

Date: 2024-03-18
news-banner
छपरौली
क्षेत्र के गाँव ककौर कला में उपाध्याय समाज द्वारा आयोजित हुआ होली मिलन उत्सव। युवाओं को नशे व होली के हुडदंग से दूर रहने के लिए किया गया प्रेरित। अतिथियों को फूल मालायें, पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर किया गया सम्मानित।

क्षेत्र के गाँव ककौर कला में उपाध्याय समाज द्वारा आयोजित होली मिलन उत्सव में जनपद बागपत सहित अन्य जनपदों के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने उपस्थित होकर समाज में फैली बुराइयों को दूर करने तथा युवाओं को नशे व होली के हुडदंग से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। 

आमन्त्रित अतिथि बाबुराम उपाध्याय, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय व कैप्टन सुभाष योगी को फूल-मालायें, पगड़ी पहनाकर व अयोध्या के श्रीराम मन्दिर का चित्र स्मृति चिह्न के रूप में देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपाध्याय समाज के लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली पर्व की  शुभकामनाएं दी।

होली मिलन उत्सव को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा ,यह पवित्र पर्व सद्भावनाओं से भरा है। नशा व हुडदंग करके होली मनाना सनातन व भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है। कैप्टन सुभाष योगी ने उपाध्याय समाज द्वारा आयोजित होली मिलन उत्सव की प्रशंसा की। आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा उपाध्याय सरनेम की प्रतिष्ठा व गरिमा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यह सरनेम हमारे पूर्वजों के संघर्ष का परिणाम है।

इस अवसर पर रामफल प्रधान, संयोगिता, राकेश उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष बेदपाल उपाध्याय, अरविन्द कुमार नागंल,हरेन्द्र,एड अनिल उपाध्याय, नसीरुद्दीन उस्मानी, प्रदीप उपाध्याय लूम्ब, बाबुराम उपाध्याय लिलौन आदि ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता अखिल भारतीय उपाध्याय सेवा समिति के संस्थापक बाबूराम लिलौन और संचालन सुनील कुमार आर्य ने किया। 

इस अवसर पर अंकित कुमार, डॉ कोकिल कुमार, रवि कुमार, संजीव कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार आर्य, राजीव कुमार, डॉ यशवीर उपाध्याय, प्रदीप लूम्ब, सलेकचन्द,स्वामी,शौकीन मेम्बर, राजू पहलवान आदि उपस्थित रहे।

Leave Your Comments